Present Tense में Verb To Be के रूप- Am/is/are/will be/shall/be
Past Tense में Verb To Be के रूप -Was/were/would be
1.
Explanation- इस Structure का प्रयोग उस समय करते है जब हम किसी को कुछ करने से मना करते है। या कहे किसी को कोई काम करने की इजाजत नही है।
तुम्हे शराब पीने से मना किया गया है।
You are forbidden drinking.
उसके पिता जी को मिठाई खाने से मना किया गया है।
His father is forbidden eating sweets.
आपको मीट खाना मना है।
You are forbidden eating meat.
आपको गर्म खाना मना है।
You are forbidden hot food.
or
You are forbidden eating hot food.
or
You are forbidden eating hot food.
2
Explanation- जब किसी वाक्य का Subject कोई Gerund(V4) हो तो 'मनाही' को बतलाने के लिए इस Structure का प्रयोग करते है।
मंदिर में धूम्रपान करना मना है।
Smoking is forbidden in the temple.
क्लास रूम में हँसना मना है।
Laughing is forbidden in the class room.
यहाँ गाड़ी खड़ा करना मना है।
Parking is forbidden here.
3.
Explanation- इस Structure का प्रयोग हमलोग अपने Life में बहुत ज्यादा करते है जब कोई काम या कुछ करने में ज्यादा व्यस्त(Busy) रहता है तो हम के बैठते है कहाँ मगन हो भाई या किस काम में मगन हो।
वह फिल्म देखने में मगन है।
He is engrossed in watching the movies.
वेलोग क्रिकेट खेलने में मगन है।
They are engrossed in playing cricket.
राधा काम करने में मगन थी।
Radha was engrossed in working.
Explanation- जब कोई काम करते करते ऊब जाते है या बोर हो जाते है तो उसे बताने के लिए इस Structure का प्रयोग करते है।
वह पढाई से ऊब गया है।
He is fed up with study.
मैं पढ़ते-पढ़ते ऊब गया हूँ।
I am fed up with reading.
वह तुमसे ऊब गयी है।
She is fed up with you.
मैं इस जगह से ऊब गया हूँ।
I am fed up with this place.
वह फिल्म देखने में मगन है।
He is engrossed in watching the movies.
वेलोग क्रिकेट खेलने में मगन है।
They are engrossed in playing cricket.
राधा काम करने में मगन थी।
Radha was engrossed in working.
4.
Explanation- जब कोई काम करते करते ऊब जाते है या बोर हो जाते है तो उसे बताने के लिए इस Structure का प्रयोग करते है।
वह पढाई से ऊब गया है।
He is fed up with study.
मैं पढ़ते-पढ़ते ऊब गया हूँ।
I am fed up with reading.
वह तुमसे ऊब गयी है।
She is fed up with you.
मैं इस जगह से ऊब गया हूँ।
I am fed up with this place.
5.
Explanation- इस Structure का प्रयोग हम उस समय करते है जब हम बताते है कोई किस चीज से डरता है।
वह कुत्ते से डरती है।
She is afraid of dogs.
वेलोग सच बोलने से डर रहे थे।
They were afraid of speaking the truth.
राधा यहाँ आने से डरती है।
Radha is scared of coming here.
If You Like Please Share on and Don't Forget to Comment Below