1.
Explanation- जब कोई व्यक्ति किसी चीज का शौकीन होता है अर्थात किसी के शौक को बतलाना हो तो इस Structure का प्रयोग करते हैं।
वह क्रिकेट का शौकीन है।
He is fond of cricket.
वह क्रिकेट खेलने का शौकीन है।
He is fond of cricket.
वह क्रिकेट खेलने का शौकीन है।
He is fond of playing cricket.
आप चाय पिने के शौकीन है।
आप चाय पिने के शौकीन है।
You are fond of taking tea.
वेलोग पैसे इकठ्ठे करने के शौकीन है।
वेलोग पैसे इकठ्ठे करने के शौकीन है।
They are fond of hoarding money.
2.
Explanation- जब कोई व्यक्ति किसी काम को करते-करते थक जाता है तो उसे बताने के लिए इस Structure का प्रयोग करते है।
मैं इंतजार करते-करते थक गया थ।
I was tired of waiting.
वह दौड़ते-दौड़ते थक गया है।
He is tired of running.
He is tired of running.
राधा लिखते-लिखते थक गयी है।
Radha is tired of writing.
Radha is tired of writing.
वेलोग काम करते-करते थक गए थे।
They were tired of working.
They were tired of working.
3.
Explanation- जब कोई चीज किसी व्यक्ति को ज्यादा नापसंद हो या उससे नफरत हो तो उसे बतलाने के लिए इस Structure का प्रयोग करते है।
मुझे धूम्रपान से ज्यादा नफरत है।
What I most detest is smoking.
उसे ताश खेलने से सबसे ज्यादा नफरत है।
What he most dislikes is playing cards.
राधा को झूठ बोलने से सबसे ज्यादा नफरत है।
What Radha most detests is telling a lie.
मेरे पापा को चोरी से सबसे ज्यादा नफरत है।
What my father most dislikes is theft.
4.
Explanation- जब हमलोग अपनी पसंदीदा चीज या किस चीज को आप ज्यादा पसंद करते है; को बतलाने के लिए इस Structure का प्रयोग करते है।
खाना बनाना राधा को सबसे ज्यादा पसंद है।
What Radha most likes is cooking.
मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद है वो क्रिकेट है।
What I most like is cricket.
गरीबो की मदद करना उसे सबसे ज्यादा पसंद है।
What I most like is helping the poor.
क्रिकेट खेलना उसे सबसे ज्यादा पसंद है।
What he most likes is playing cricket.
जब हम किसी से किसी चीज की उम्मीद या आशा करते है तो इस तरह के वाक्यो को बतलाने के लिए इस Structure का प्रयोग करते है।
इस तरह के Sentences का प्रयोग हमलोग Daily Life में बहुत बोलते है।
Note- Will not mind- बुरा नही मानना
Will excuse- माफ़ करना
हम आशा करते है कि आप हमारे जल्दी जाने का बुरा नही मानेंगे।
We hope you will not mind our leaving early.
मैं आशा करता हूँ कि आप मुझे न आने के लिए माफ़ कर देंगे।
I hope you will excuse my not coming.
मैं आशा करता हूँ कि आप मेरा यहाँ बैठने का बुरा नही मानेगे।
I hope you will not mind my sitting here.
वह आशा करती है कि आप उसके यहाँ आने को माफ़ कर देंगे।
She hopes you will excuse her coming here.
If You Like Please Share on