Spoken Structure



1.

Explanation- इस Structure का प्रयोग हम तब करते जब ये बताना हो कि कोई किसी चीज में उस्ताद या कुशल है।

वह झूठ बोलने में उस्ताद है। 
He is expert in telling a lie.

वह कहानी बनाने में कुशल है। 
He is expert in making stories.

राम बहाने बनाने में उस्ताद है। 
Ram is expert in making excuses.
2. 

Explanation- इस Structure का प्रयोग हम तब करते है जब ये बताना हो कि कोई किसी चीज में निपुण है। 

आप अंग्रेजी बोलने में निपुण हो। 
You are proficient in speaking English. 

वेलोग क्रिकेट खेलने में निपुण है।
They are proficient in playing cricket.

राधा गाना गाने में निपुण है। 
Radha is proficient in sing songs.


3. 

Explanation- इस Structure का प्रयोग हम तब करते है जब हम किसी को कोई काम करने से रोकते है। 

मेरी माँ उससे बात करने से रोकती है।
My mother prevents me from talking to her.

तुम्हे अपने भाई को जुआ खेलने से रोकना चहिये।
You should prevent your brother from gambling.

मेरे पिता जी मुझे फिल्म देखने से रोकते है। 
My father prevents me from watching movies.

ध्यान दे! Tense के अनुसार Prevent/Hinder/Stop का रूप बदल सकते है। 


4. 

Explanation- इस Structure का प्रयोग हम तब करते है जब हम ये बताना चाहते हो की किसी को कोई काम करने में शर्म आती है। इस तरह के Sentences हमलोग अपने Daily Life में बहुत ज्यादा करते है। 

वह आपसे बात करने में शर्म करती है। 
She fights shy of talking to you.

मुझे उसके साथ स्कूल जाने में शर्म आती है।
I fight shy of going to school with her. 

आप उससे बात करने में शर्म क्यों करते है। 
You fought shy of talking to her earlier.


5. 

Explanation- इस Structure का प्रयोग हम तब करते है जब हम कोई काम किसी दूसरे काम के बहाने करते है। इस तरह के Sentences का प्रयोग हमलोग अपने Daily Conversation में बहुत ज्यादा करते है।

मैं तुमसे कॉलेज जाने के बहाने मिलने आया था।
I came to met you on the pretext of going to college.

वह मंदिर का बहाना बनाकर आपसे मिलने आई है।
She has come to meet you on the pretext of going to temple.

वह कल क्रिकेट खेलने का बहाना बनाकर फिल्म देखने गया था। 
He went to watch movies on the pretext of playing cricket.  

Spoken Structure

<center><h2> Spoken Structure</h2></center>
Reviewed by www.Englishtricks99.com on 12:55:00 PM Rating: 5
Powered by Blogger.