Tense-7


HIDDEN RULES OF PRESENT PERFECT TENSE

1. इस Tense का प्रयोग वैसे काम को बतलाने के लिए किया जाता है जो अभी-अभी समाप्त हुआ हो। 

Ex. He has just gone out.
They have gone to market.

2. इस Tense का प्रयोग वैसे काम को बतलाने के लिए किया जाता है जो भूतकाल में समाप्त हुआ हो लेकिन उसका असर/प्रभाव अभी वर्तमान में मौजूद है या वर्तमान में बोलने के समय मौजूद है। 
               इसे समझने के लिए एक Example लेते है जैसे आप मान लीजिए सुबह-सुबह अपने घर से कहीं चले गए और जब आप वापस आते है तो देखते है क्या की हर जगह पानी ही पानी है तो आप कहते है कि यहाँ बारिस हुआ है या हो चुका है। इसका अर्थ यह हुआ की आपने बारिस होते नहीं देखा लेकिन उसके प्रभाव को देखकर आपने ऐसा कहा। 

Ex. It has rained here.
Someone has beaten the child.
She has passed the board examination.

DIFFERENCE BETWEEN PRESENT PERFECT TENSE AND PAST INDEFINITE TENSE

दोनों Tenses में कोई काम भूतकाल(Past) में समाप्त हुआ होता है लेकिन Present Perfect Tense में उस काम का असर या प्रभाव Present Time में मौजूद रहता है लेकिन Past Indefinite Tense में उसका असर मौजूद नहीं रहता है। 


3. इस Tense का प्रयोग वैसे काम को बतलाने के लिए किया जाता है जो भूतकाल(Past) में हुए और अभी वर्तमान में भी जारी है। इस स्थिति में Present Perfect Tense के साथ भी Since तथा For का प्रयोग किया जाता है। 

Ex. I have lived here for three years.
Sohan has worked in this office since 1995.
Kiran has taught in this school for a long time.
She has loved Rohan for a long time.

Note:- ऐसे कार्यो के लिए जो Past में शुरू हुआ और अभी भी जारी है हम Present Perfect Continuous का प्रयोग भी करते है लेकिन इस Rule का प्रयोग उस समय और भी Important हो जाता जब हमे वैसे Verbs मिल जाते है जिनका प्रयोग Continuous Tense में नहीं होता है इस Rule को विस्तार से जानने के Present Continuous Tense पढ़े। 

4. Already, just, since, for, yet, so far, up to now, up to present, lately, recently, during, जैसे Adverb of time का प्रयोग होने पर भी वाक्य समान्यता Present Perfect Tense में होता है। 

Ex. The train has already left.(Already का प्रयोग Has/Have के बाद और Main Verb के पहले होता है।)
They have not come yet.(Yet का प्रयोग Sentence के अंत में होता है।)
They have come recently.
So far I have had no trouble.

5. Ever का अर्थ जब "अब तक किसी समय" (Any time up to now)तथा Never का अर्थ जब "अब तक किसी समय नहीं" (At no time up to now) हो तो इनके साथ Present Perfect Tense का प्रयोग होता है। 

Ex. Have you ever been to Kashmir?
This village girl has never seen such a big building before.

If You Like the Post Please Share on  & Also Like Our Facebook Page
     

Subscribe my YouTube channels

      


                    
Tense-7 Tense-7 Reviewed by RANJAN'S ENGLISH PROGRAMME on 9:10:00 PM Rating: 5
Powered by Blogger.